Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया कैंप

विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया कैंप

0

आलापुर अंबेडकर नगर। विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ओटीएस का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंच सके इसके लिए अधिशासी अभियंता आलापुर ए के यादव के निर्देश पर आदमपुर गांव में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर कर विद्युत बिल जमा कराया गया। उपखण्ड अधिकारी सत्यनरायन थारू के निर्देश पर आदमपुर गांव में विद्युत विभाग के बड़े बकाया दारों की विद्युत केबिल पोल से खोली गई।  विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके इसके लिए अधिशासी अभियंता ए के यादव, उपखण्ड अधिकारी सत्यनरायण थारू एवं अवर अभियंता रमेश यादव क्षेत्र में जगह जगह कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं। अधिशासी अभियंता ए के यादव एवं उपखण्ड अधिकारी सत्यनरायन थारू ने बताया कि बिना विद्युत बिल बकाया भुगतान किए यदि पोल से खोली गई केबिल जोड़कर विद्युत उपभोग करते हुए पाया गया तो उस उपभोक्ता के खिलाफ धारा 138 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। कैम्प के दौरान भालमन मौर्य, बैजनाथ गोंड, मुखना देवी, रामबेचन, कमला, बीरेंद्र, अंगद, प्रयाग माधव सहित अन्य 25 बड़े बकायदारों की विद्युत केबिल पोल से खोली गई। इस दौरान अवर अभियंता रमेश यादव, रामचंद्र टीजी टू, अमरेन्द्र तिवारी टीजी टू , सत्यप्रकाश उर्फ पूरन, सुनील, रामकेश गोंड, महेन्द्र, मुकेश, प्रमोद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version