Home News समपर्ण लेने आए थे, निमंत्रण देने भी आएंगे, हर मंदिर को बनाएंगे...

समपर्ण लेने आए थे, निमंत्रण देने भी आएंगे, हर मंदिर को बनाएंगे राममंदिर

0

◆ रामलला नगर वाल्मीकि बस्ती से हुई अक्षत वितरण की शुरूआत


◆ कीर्तन मंडली, ढोल के साथ घर-घर में दिया अक्षत


अयोध्या। समर्पण लेने आए थे, निमंत्रण देने भी आएंगे। हर मंदिर को राम मंदिर, हर मोहल्ला अयोध्या बनाएंगे के घोष के मध्य अयोध्या रामलला नगर बाल्मीकि बस्ती से सोमवार को अक्षत वितरण शुरूवात की गई। इसी के साथ पूरे देश में समारोह पूर्वक अक्षत वितरण अभियान का आरंभ हुआ।
घर-घर अक्षत अभियान का प्रारंभ शहर कोतवाल मत गजेन्द्र मंदिर से हुआ। चम्पत राय और साधु संतों ने राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न के स्वरूपों की आरती उतारी और अक्षत कलश को विग्रह से स्पर्श कराया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आगमन पर पूरे देश को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। चौदह जनवरी से इस काम में जुट जाएं।
महंत वैदेही बल्लभ शरण,जय राम दास, महानगर कार्यवाह देवेन्द्र, सूरज, राहुल ओम भास्कर, अवधेश, विश्व हिन्दू परिषद के दिलीप, विभाग संगठन मंत्री मोहित,नगर संयोजक श्री कांत आदि ने तुलसी नगर की वाल्मीकि बस्ती में घर घर जाकर अक्षत दिया। साथ में कीर्तन मंडली और ढोल-ताशे भी थे ।
दिल्ली में बौद्ध मंदिर से अभियान की शुरुआत हुई। यहां विभाग संघचालक की अगुवाई में नार्थ एवेन्यू की बस्ती में अक्षत बांटा। झंडे वालान विभाग के कार्यक्रम में शिव मंदिर से शुरू हुए कार्यक्रम में अशोक सचदेवा के नेतृत्व में करीब सौ घरों में अक्षत बांटा गया। वाल्मीकि आश्रम में महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी, हरिओम गिरि, आचार्य लोकेश मुनि भंत राहुल संघ प्रिय गौतम, साध्वी दीप्ति आदि ने अक्षत वितरण किया।
उत्तराखंड के हरिद्वार में कनखल में कार्यक्रम हुआ। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर वीरेंद्र गिरि की अगुवाई में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, संत समिति के महामंत्री जितेन्द्रानन्द सरस्वती आदि की उपस्थिति में बताया गया कि प्रदेश के सोलह हजार गांवों तक अक्षत पहुंचाया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version