◆ नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास शुरू
बसखारी अंबेडकर नगर। भाजपा एवं मोदी सरकार के चार सौ पार के नारे से डरी कांग्रेस,सपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता संविधान एवं आरक्षण के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहे है। भाजपा एवं मोदी सरकार संविधान एवं आरक्षण की हमेशा हिमायती रही है। जबकि इंडी गठबंधन के नेता अल्पसंख्यको को आरक्षण देने का राग अलाप रहे हैं। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि यदि अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया जाता है तो इससे ओबीसी, एससी समाज के लोगों का नुकसान नहीं होगा। चेयरमैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आरक्षण और संविधान को बचाने के लिए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को लाखों मतों के अंतर से जीतना होगा और भारतीय जनता पार्टी के चार सौ पर के नारे को साकार करना होगा। तभी भारत के मजबूत एवं सशक्त राष्ट्र बनने का सपना साकार होगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत लाल, चंद्रभान गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वही नुक्कड़ सभा के क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नुक्कड़ सभा आयोजित कर समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा मे सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा,पूर्व एमएलसी अतहर खां, फैजान अहमद, मेराजुद्दीन किछौछवी सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।जो समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लाल जी वर्मा को भारी मतों से जीतने की अपील कर भाजपा पर निशाना साधा।तो बहुजन मुक्त मोर्चा समर्थित प्रत्याशी जावेद अहमद, सहित अन्य प्रत्याशियों एवं पार्टियों के समर्थक भी अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में समर्थन करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। जनपद में आगामी 25 मई को लोकसभा का मतदान होना है।