अयोध्या। अयोध्या बाटी वाले बाबा के स्थान पर इरफान अंसारी उर्फ नन्हे मियां द्वारा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में प्रदेश व जनपद के पहलवानों ने पहलवानों ने भाग लिया।
अभिराम दास वार्ड संख्या एक से पार्षद सुल्तान अंसारी ने बताया कि दंगल का आयोजन हमारे पिता इरफान अंसारी उर्फ नन्हे मियां ने विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया है। जिसमें प्रदेश व जनपद के पहलवानों ने इस कुश्ती दंगल में भाग लिया है। कुश्ती में विजेता को 3 से 4 लाख का इनाम दिया जाएगा। इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुश्ती जैसे खेल को बढ़ावा देना है। क्योंकि ये कुश्ती काफी सालों पहले होती थी। लेकिन किन्हीं कारण से कई वर्ष से बंद हो गई थी। जो फिर से बाटी वाले बाबा के स्थान पर पुनः पिछले वर्ष से शुरुआत की गई है। जिस तरह से सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। हम लोगों का भी उद्देश्य है कि कुश्ती को बढ़ावा दिया जाए। नवयुवक कुश्ती जैसे खेल से जुड़े और नशा मुक्त भारत हो। जब लोग कुश्ती लड़ेंगे तो नशे से दूर रहेंगे । इस प्रकार के आयोजन से जनपद के पहलवानों को कुश्ती लड़ने का अवसर मिले और उनका मनोबल बड़े और वह कुश्ती लड़़े जीत करके हमारे देश व प्रदेश और जनपद का नाम रोशन करें। समारोह में कौस्तुक अचारी, ओमवीर पहलवान, पवन सिंह इमरान अंसारी सुल्तान अंसारी, बृजमोहन दास, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।