Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तिकोनिया पार्क में भाकियू ने की जिले का मासिक पंचायत, तहसीलदार को...

तिकोनिया पार्क में भाकियू ने की जिले का मासिक पंचायत, तहसीलदार को सौंपा 15 सूत्रीय मांगपत्र

0

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मंगलवार को किसानों की बिभिन्न समस्याओं को लेकर शहर के तिकोनिया पार्क मे जिले का मासिक पंचायत की। महिला जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित मासिक पंचायत में तहसीलदार सदर विनोद कुमार चौधरी को पंद्रह सूत्री ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन में किसान नेताओं ने छोटे विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन न काटने, रौजागांव चीनी मिल मे गन्ना किसानो पर हमले के आरोपी चीनी मिल कर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग, मिझौडा चीनी मिल कर्मियों द्वारा तारुन के जाना सेंटर के किसान लल्लू उपाध्याय के गन्ने की मिल मे बिना तौल कराये ट्राली वापस करने के दोषीयों पर कार्यवाही करने, सहित अन्य मांगे शामिल रही। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले मे टैक्टर व बाइक रैली करने के निकालने पर चर्चा की गयी। जिसके लिए क्षेत्रवार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी।  प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने कहा कि चौपाल लगाकर पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाये।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा, जिलाध्यक्ष राम जनम वर्मा, युवा विंग जिलाध्यक्ष रामजनम यादव, प्रमुख महासचिव डॉ0 हजारीलाल चौरसिया, कमला प्रसाद बागी, रामबरन, लल्लू उपाध्याय, आशीष वर्मा, राम प्रकाश, राम सिंह, रामावती, आरती सिंह, सोनी, रेनू यादव प्रमुख रूप से पंचायत मे मौजूद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version