Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने अवधेश यादव

जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने अवधेश यादव

0

आलापुर अंबेडकर नगर। विद्युत वितरण खण्ड आलापुर में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत इंजीनियर अवधेश कुमार यादव के जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर संगठन सहित आलापुर डिविजन के जूनियर इंजीनियर तथा विद्युत कर्मियों ने खुशी जाहिर की है।

रविंद्रालय चारबाग लखनऊ में दो दिवसीय 20,21 दिसंबर को  राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के 77 वें अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में ऊर्जा मंत्री ए. के.शर्मा,  विद्युत विभाग के चेयरमैन सहित उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर के सभी सदस्य हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के दो दिवसीय 77 वें अधिवेशन के अवसर पर लखनऊ में संपन्न केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन में विद्युत वितरण खंड आलापुर में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत इंजीनियर अवधेश कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित कर केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। श्री यादव के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर संगठन के सभी सदस्यों ने अपनी खुशी जाहिर की है। श्री यादव के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर आलापुर डिवीजन में भी जूनियर इंजीनियर तथा विद्युत कर्मियों ने खुशी जाहिर की है।

श्री यादव ने कहा कि राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन उत्तर प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निजीकरण का पक्षधर नहीं है। निजीकरण किए जाने से जूनियर इंजीनियर सहित सभी विद्युत कर्मियों के सेवा शर्तों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। निजीकरण का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तमाम कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। सरकार उनके मॉडल को कॉर्पोरेशन में अंगीकृत करें। अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव को केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उपखंड अधिकारी तेंदुआई कला सत्यनारायन थारू, अवर अभियंता रविंद्र कुमार पाल, अवर अभियंता रमेश यादव, टेक्नीशियन राहुल प्रजापति, मीटर रीडर अजय यादव सहित आलापुर डिवीजन के सभी जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों ने श्री यादव को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version