जलालपुर अंबेडकर नगर। आगामी लोकसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव ने पुलिस कर्मियों संग कोतवाली क्षेत्र के नगपुर बाजार में चौपाल का आयोजन किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू और मुस्लिम आपसी भाईचारा के साथ एक सूत्र मे रहे ।आगामी दिनों में जहां रंगों के उत्सव का त्योहार होली है वही चुनाव की घोषणा कभी हो सकती है। उन्होंने हिंदू पक्ष से कहा कि होली त्यौहार में रंग मस्जिद के आसपास कदापि न डाले तथा अपने आसपास के संदिग्धों पर नजर बनाये रखें और आवश्यकता पड़ने पर उसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दें। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है। बगैर किसी द्वेष भावना के आपसी भाईचारा बनाते हुए मतदान मे भाग ले। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार कोतवाल दर्शन यादव व आम नागरिकों के साथ बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।चौपाल में ग्राम प्रधान के साथ सैकड़ो हिंदू मुस्लिम लोग मौजूद रहे।