Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील -जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील -जिला निर्वाचन अधिकारी

0

◆ स्कूली बच्चों द्वारा अपने गायन/नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक


अंबेडकर नगर।  जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा के ऑडिटोरियम हाल में विकास खण्ड अकबरपुर के ग्रामीण /शहरी, विकासखंड भियांव, कटेहरी, भीटी के बीएलओ/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, मुख्य सेविका एवं सीडीपीओ के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ /आगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं समस्त मुख्य सेविका से लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तैयारियो के बारे में पूछा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 19 मई तक घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान समस्त बीएलओ को अवगत कराया गया कि 26 अप्रैल  तक फॉर्म 6 प्राप्त किया जा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ /आगनवाड़ी कार्यकर्त्री, समस्त मुख्य सेविका तथा सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरश:पालन सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 मॉडल बूथ जिसमें पिक बूथ , युवा बूथ तथा दिव्यांग बूथ बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जहां पर वोटिंग परसेंटेज कम है वहां पर मीटिंग करके बीएलओ के माध्यम घर-घर लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा स्कूली बच्चों द्वारा गीत के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी लोगों को जागरूक किया गया।

   मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा अपने मोबाइल की लाइट जलाकर गायन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। मतदान में प्रतिभाग  हेतु शपथ दिलाई गई।

इस दौरान मतदाताओं को अपने मत के महत्व को समझाने के लिए व अधिक से अधिक मतदान में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करने के लिए स्कूली बच्चों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसको वहां उपस्थित सभी लोगों ने बड़े मनोयोग से देखा।

 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। वे वोटर होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सी विजिल ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो ,आडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन  का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

   बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी रोशनी यादव, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version