मिल्कीपुर, अयोध्या। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के मध्य हुए विवाद को लेकर कार्रवाई न होने से ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी लामबंद होकर मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
शनिवार को ग्राम पंचायत पलिया मुव कुचेरा के ग्राम प्रधान पति विजय सिंह व उनके साथियों के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह व उनके ड्राइवर से मिल्कीपुर विकास खण्ड स्थित आवास सह कक्ष के बाहर अभद्रता व मारपीट की गई थी। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था परंतु कई दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज मिल्कीपुर के समस्त ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारीयों ने ब्लाक मुख्यालय पर कार्य को बहिष्कार करते हुए तीन दिवसीय शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस धरना प्रदर्शन को विकास खण्ड में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारी का समर्थन प्राप्त है। धरना कर रहे संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी प्रधान पति के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन विकास खण्ड कार्यालय में दिया गया है जिसमें आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है।
संगठन के ब्लाक अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन जिले के सभी ब्लाकों में चल रहा है धरना प्रदर्शन तीन दिनों तक जारी रहेगा यदि इस बीच भी कार्रवाई नहीं हुई तो सीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के जिला महामंत्री हरगोविंद वर्मा, ब्लाक महामंत्री दीपेंद्र सिंह एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी, राम सुभाय, राजेंद्र यादव, आशीष मिश्रा, हंसराज सिंह, संदीप कुमार, ज्योति यादव, मिथिलेश सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।