जलालपुर अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसील के लेखपालों ने तहसील अध्यक्ष जयकरन एवं तहसील सचिव अजय प्रताप के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौपा। मांग पत्र में कहा गया है कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है और जनता से सीधे संबंधित है लेखपाल द्वारा निष्पक्ष कार्य किए जाने से दूसरा पक्ष नाराज होता है और उनके खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकडवाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। लेखपालों का कहना है कि एंटी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बिना शिकायतकर्ता को उकसा कर प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर लेखपाल को फसाने का प्रयास किया जाता है । इतना ही नहीं शिकायतकर्ता द्वारा जबरन लेखपाल की जेब हाथ में पैसा रख दिया जाता है तथा उसे फंसा दिया जाता है। कई मामलों में दलालों व साजिश कर्ता द्वारा पैसा लेने के आधार पर भी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसी प्रकार जनपद गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद लखनऊ की तहसील सरोजनी नगर तथा जनपद महाराजगंज में लेखपाल द्वारा ना कोई रिश्वत मांगी गई थी और नहीं रिश्वत प्राप्त की गई फिर भी साजिशकर्ता को पैसा पकड़ा कर उसका संबंध लेखपाल से बताते हुए जबरन लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार झूठ फसाने के अनेक घटनाएं हो चुकी है जिससे सरकार एवं सरकारी कर्मचारियों की छवि धूमिल हो रही है और आम जनता में सरकार एवं सरकारी सिस्टम के प्रति अविश्वास एवं नकारात्मकता की भावना बढ़ती जा रही है, इससे लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। लेखपालों ने मांग किया है कि तथ्यों के दृष्टिगत एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत कर किया जाए एवं जनपद लखनऊ में संबंधित सतर्कता अधिष्ठान कर्मचारी के रिश्तेदार के कब्जे में प्लाटिंग की जांच करवाकर कठोर कार्यवाही किया जाए। इस धरना मे तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे। मांग पत्र उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल,तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को सौपा गया मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।