◆ अवध विश्वविद्यालय की र्दुघटना में मृतक छात्रा के परिजनों से की मुलाकात
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के आईटी कैंपस के बाहर मोड़ पर हुई दुर्घटना में डी फार्मा की छात्रा अलशबा की मौत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दुख जताते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने परिजनों से मिलकर सांत्वना देकर संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने मांग की है की घटनास्थल पर बेतरतीब खड़े होने वाले ट्रकों पर कार्यवाही की जाए और डिवाइडर को बंद किया जाए। डिवाइडर के बंद ना होने के कारण वाहनों का आवागमन लापरवाही से होता रहता है। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने बताया कि अभाविप ने पहले भी यह मांग की थी किंतु प्रशासन द्वारा अभी तक उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया इस घटना के बाद विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी ।