◆ अचानक विद्युत आपूर्ति संचालित होने से कार्यदाई संस्था एनसीसी कंपनी के कर्मी के साथ हुआ हादसा
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के गुजरामऊ गांव में विद्युत लाइन के जर्जर तार को बदलते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से कार्यदाई संस्था एनसीसी कंपनी के कर्मी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनसीसी कंपनी द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गुजरा मऊ गांव में विद्युत लाइन के जर्जर तारों को बदलने का कार्य कराया जा रहा है। एनसीसी कंपनी के ठेकेदार कन्हैया प्रसाद द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के असरेवा मठिया गांव निवासी 35 वर्षीय युवक अवधेश यादव पुत्र रामानंद को तार बदलने के कार्य में लगाया गया था। सोमवार को करीब 3 बजे शटडाउन होने के बावजूद भी अचानक विद्युत आपूर्ति हो जाने के चलते लाइन पर कार्य कर रहे युवक अवधेश यादव झुलसकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों एवं अन्य साथियों द्वारा आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। लाइन तार बदलवाने का काम करा रहे ठेकेदार कन्हैया प्रसाद का कहना है कि उसके द्वारा जेई और एसडीओ से कहकर शटडाउन लिया गया था, किंतु उपकेंद्र के जिम्मेदार लोगों द्वारा अचानक लाइन चालू कर दी गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया है।