जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज की मांग को लेकर मार पीट कर घर से विवाहिता को निकाल देने के मामलें में मालीपुर पुलिस ने पति,सास ,ससुर समेत अन्य ससुरालीजन पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली अकबरपुर के जौहरडीह निवासिनी अमिता शर्मा ने पुलिस से शिकायत किया है कि उस का विवाह बीते नवम्बर 2022 को दुर्गेश शर्मा पुत्र नारायण शर्मा निवासी कजरी नंदापुर थाना मालीपुर के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे और दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार की मांग की जाने लगी। जब डिजायर कार देने में उसके मायके वालों ने असमर्थता जतायी तो ससुरालीजन उसे और अधिक प्रताड़ित करने लगे और बीते पांच मई 2024 को पति दुर्गेश शर्मा,ससुर नारायण शर्मा,देवर अम्बेश और सास ने उसके समस्त गहने छीनकर पिटायी करते हुए घर से निकाल दिया। बीच मे सुलह समझौता के कई बार प्रयास हुए मगर ससुराल वाले उसे ले जाने को तैयार नहीं हुए। मामलें में पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति,सास,ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम ,मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ मालीपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।