Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेधावियों ने लहराया परचम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेधावियों ने लहराया परचम


अयोध्या। शुकवार को सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। नतीजे देख कर जिले के मेधावियों के चेहरे खिल गए। परिणाम आने के बाद स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।

अयोध्या एकाडमी  का परिणाम शब्द प्रतिशत रहा है। इंटरमीडियट में कला वर्ग में शिवेश त्रिपाठी 94  प्रतिशत, मुस्कान मिश्रा 88 प्रतिशत गुरप्रीत कौर 88 प्रतिशत अंशिका श्रीवास्तव 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में वंशिका पाठक 91 प्रतिशत, समृद्धि यादव 89 प्रतिशत अजय प्रकाश गोस्वामी 87 प्रतिशत, कोमल जायसवाल 87 प्रतिशत, एवं वाणिज्य वर्ग में अमर प्रकाश तिवारी 90 प्रतिशत, बलवंत सिंह 86 प्रतिशत, युवराज सिंह 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल की परीक्षा में कृष्ण चतुर्वेदी 94.4 प्रतिशत, अनुराग मौर्य 90 प्रतिशत, केशव शर्मा 89 प्रतिशत, अग्रिम श्रीवास्तव 86 प्रतिशत, अंक प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सौम्या आचारी, जितेंद्र कुमार, गौरी द्विवेदी, सभी को शुभकामनाएं दी है।

फैजाबाद पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट में कला वर्ग में अनन्या सिंह ने 96 प्रतिशत अंक व इतिहास में 100 में 100 अंक एवं राजनीति विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किया। पीसीएम ग्रुप सृजन खरे 95 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में सैयदा नबा रियाज 85 प्रतिशत, अंक प्राप्त किया।  संजना पांडे 88 प्रतिशत, तमन्ना सिंह 89 प्रतिशत, सभा अंसारी 86 प्रतिशत, अंक प्राप्त  किया। हाईस्कूल में अदिति सिंह ने 98 प्रतिशत, आशिका जैन 96 प्रतिशत, आदित्य वर्मा ने 92 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए।

द कैम्ब्रियन स्कूल  में हाईस्कूल की परीक्षा में  जयति छापरिया ने 98.2 प्रतिशत, अभिनव प्रकाश मिश्रा को 98 प्रतिशत, आदित्य सिंह, रिमिशा बदर व अल्विया अतीक ने 95.6 प्रतिशत अंक मिला।  सिद्वि तिवारी, ऐंजल जयसवाल ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त किया।

आयुषमान त्रिपाठी ने 94.8 प्रतिशत अंक, श्रेया वर्मा व श्रीयम् पाण्डेय ने 94.6 प्रतिशत, नैन्सी मोटवानी व हर्षा जैन ने 94.4, धृति सिंह व तनिष्क ने 94.2 प्रतिशत व निमिषा डे व अन्नया जयसवाल ने – 94 प्रतिशत नमन वरयानी ने 93.8 प्रतिशत हर्षिता ने 93.6 प्रतिशत देवाशं आनंद व पावनी श्रीवस्तव ने भी 93.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया साथ ही आराध्या गुप्ता 93.2, श्रेया सिंह 92.8, आयुषी सिंह 92.6, सोनक्षी श्रीवास्तव, अनुष्का सिंह व अनिमेष ने भी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया देव प्रताप सिंह, अनुष्का  श्रीवास्तव व मलहत कमाल ने 91 प्रतिशत, भूमि आहूजा व नमन वर्मा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

विद्यालय की निदेशिका डॉ0 सीमू संजय घई ने छात्र और छात्राओं के परिश्रम की सराहना की।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments