जलालपुर अंबेडकरनगर। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पानी निकासी और रास्ता विवाद का मुद्दा छाया रहा। कांदीपुर निवासी धर्मदेव भारती ने अपने खेत से जबरिया पानी निकासी की व्यवस्था, भियांव ब्लॉक के उधौपट्टी निवासिनी बुजुर्ग चंद्रावती ने ग्राम प्रधान द्वारा उसके जलनिकास का मार्ग अवरूद्ध किए जाने की बाबत शिकायत की। धौवरुआ गांव की फुलमत्ति खेत की पैमाईश, कांदीपुर के शशिकांत पाण्डेय के सहन पर जबरिया घूर गड्ढा बना कर कूड़ा करकट डंप कर रहे है।उक्त सभी पांच बार से अपनी शिकायत दर्ज करा रहे है किंतु किसी का मामला हल नहीं किया गया। समाधान दिवस में कुल 88 शिकायते आई जिसमे चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सीओ देवेंद्र कुमार तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी के पी सिंह, एसडीओ विद्युत प्रमोद सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, पूर्ति निरीक्षक रामसकल समेत अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।