Monday, May 20, 2024
HomeHomeएयरपोर्ट निर्माण में प्रथम फेज का 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण

एयरपोर्ट निर्माण में प्रथम फेज का 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण

Ayodhya Samachar


◆ तीन फेजों में होना है निर्माण, 3125 मीटर होगा रनवे की लंबाई


◆ एप्रेन में एक साथ 24 विमानों के पार्किंग की होगी सुविधा उपलब्ध


अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के फेज-1 का 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्यों को भी माह जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा फेज-1 के तहत आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और एक एप्रन (तीन एयर बसो को पार्किंग हेतु) का कार्य पूर्ण हो चुका है। रनवे का भी 1600 मीटर से अधिक कार्य पूर्ण है। टर्मिनल बिल्डिंग का 56 प्रतिशत कार्य पूर्ण है जिसे जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। तथा इसी कैलेंडर ईयर में एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
फेज-1 के तहत ही रेसा के मानक के अनुरूप रनवे तथा कैट वन लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण होगा। जिससे रात्रि में व धुंध (फाग) में भी विमानों के लैंडिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। जिलाधकारी ने बताया फेज-1 के साथ ही कार्यदाई संस्था को फेस-2 के सिविल कार्य को भी प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
जिलाधकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में अयोध्या धाम का अयोध्या की परंपरा एवं ऐतिहासिक धरोहरों, भवनो मठ-मंदिरों को संजोए रखते हुए चैमुखी विकास कर अयोध्या धाम को सवारने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अयोध्या के 10 ऐतिहासिक कुण्डो के जीर्णोद्धार का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जमथरा से गुप्तार घाट तक बंधे के फेज-1 का कार्य भी 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी के साथ ही इस बंधे के फेस-2 के तहत रिवर फ्रंट का डीपीआर अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या द्वारा तैयार किया जा रहा है। ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने के क्रम में अफीम कोठी तथा चौक के दरवाजों को उनके ऐतिहासिक फसाड को बनाए रखते हुए संरक्षित किया जाएगा और उस पर आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। इसी के साथ ही अयोध्या धाम के 37 मठ मंदिरों एवं हैरिटेज भवनों के रंगाईदृपुताई एवं लाइटिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटको को आवागमन की सुचारू सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, न्याय पथ के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है साथ ही अयोध्या जिले को जोड़ने वाले सभी मार्गों का भी चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, तथा रोड फर्नीचर को बेहतर एवम् आकर्षक किया जा रहा है साथ ही 67.5 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का कार्य भी अप्रैल 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस हेतु समस्त 37 ग्रामों का 3ए व 3डी हो गया है जिसमें से 26 ग्रामों के फाइनल सर्वे का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments