अम्बेडकर नगर। रविवार को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। कुल चार हज़ार 58 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जब की 91 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कस लिया भीषण गर्मी में छात्र व उनके अभिभावक परेशान नजर आ रहे थे। नीट प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए थे जिसमें, जवाहर नवोदय विद्यालय अकबरपुर, ग्रिफिन पब्लिक स्कूल, न्यू लाइट नर्सरी स्कूल,संत कबीर इंटर कॉलेज, ग्लोबल विजडम, रेडिएंट इन्टर कॉलेज, डॉक्टर एके पब्लिक स्कूल व तक्षशिला को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा दो बजे से पांच बजकर बीस मिनट तक थी। परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे थी। भीषण गर्मी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र व उनके अभिभावक परेशान नज़र आ रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर सघन जांच के बाद छात्र छात्राओं को अंदर जानें दिया जा रहा था। नोडल अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने बताया कि परीक्षा में कुल 4151 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।