Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शैक्षिक उन्नयन को हमेशा कोशिश जारी रहेगी-यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता

शैक्षिक उन्नयन को हमेशा कोशिश जारी रहेगी-यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता

0

अम्बेडकर नगर। विगत पांच माह से जनपद के कुल छः चुनिंदा विद्यालयों में युवान फाउंडेशन द्वारा अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित तेजस परियोजना फेज-1 के विभिन्न चरणों को पार करते हुए चयनित विद्यालय डी0ए0वी0 एकेडमी, टाण्डा से मो0 ताहिर को विद्यालय का ‘तेजस-2022’ घोषित किया गया। तेजस परियोजना फेज-एक का अंतिम आयोजन डी0ए0वी0 एकेडमी, टाण्डा में परियोजना अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। उक्त परियोजना का क्रियान्वयन ए0के0ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के उपप्रबंधक अभिनव वर्मा की प्रेरणा व जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के दिशानिर्देशन में युवान फाउंडेशन टीम के महासचिव अभिनव वर्मा, उपाध्यक्ष विवेक साहू, परियोजना समन्वयक संध्या सिंह, अंकित अग्रहरि, परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य, विकास गुप्ता तथा बृजेश वर्मा द्वारा किया जा रहा है।

जरूरतमंद मेधावियों हेतु संचालित तेजस परियोजना का प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फाउंडेशन की पहल को अभूतपूर्व व सराहनीय बताया गया। इस अवसर पर उपस्थित तेजस छात्र मो0 ताहिर के पिता कौमी इंटर कॉलेज, टाण्डा के प्रवक्ता मोईनुद्दीन ने बताया की यह पहला अवसर है कि बिना किसी शुल्क के इतने उच्च विचार के साथ जनपद में इस प्रकार आयोजन हुआ है जो सभी संगठनों के लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के सचिव सत्य प्रकाश आर्य ने कहा कि इस योजना के बड़े ही दूरगामी परिणाम आएंगे और बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी। आयोजन के दौरान सभी टॉप टेन बच्चों को सम्मानित करने के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बधाई पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व डायरी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहयोग करने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अन्य सहयोगियों को भी सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद तेजस के सभी चयनित बच्चों के साथ कैरियर काउंसिलिंग भी की गई, बताते चलें कि तेजस परियोजना अंतर्गत लगभग डेढ़ हजार बच्चों को विभिन्न पायदानों से गुजारते हुए अंतिम रूप से कुल 60 बच्चों को द्वितीय चरण में प्रवेश मिला जिसमें से कुल 30 बच्चों की मुख्य परीक्षा होने के बाद कुल 18 बच्चों का चयन हुआ जिसमें से अधिक आर्थिक आवश्यकता वाले कुल 7 बच्चों में 35 हजार रुपये की शिक्षावृत्ति उपलब्ध कराई गई। सभी विद्यालयों के प्रथम स्थान धारित करने वाले 6 बच्चों को तेजस-2022 घोषित किया गया। तेजस फेज-एक के आखिरी आयोजन के अवसर पर डी0ए0वी0 एकेडमी, टाण्डा के फरहान हैदर, प्रवीण पांडेय, सुजीत कुमार, आकाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version