अम्बेडकर नगर। सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अच्छा खासा बजट भी दिया जाता है, लेकिन धरातल पर महज कोरम पूरा ही किया जा रहा है। जगह-जगह हुए गड्ढों को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। जबकि लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने सड़कों को हर हाल में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं तो ही गड्ढा मुक्त करने का अभियान भी जोरो से चल भी रहा है,विधानसभा कटेहरी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से ऊपर सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के लिए कार्य कराया जा रहा है, जिसमें कटेहरी–अशरफपुर बरवा संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों की माने तो दो साल के अंदर तीसरी बार गड्ढा मुक्ति का काम कराया जा रहा है,लेकिन चंद दिनों बाद ही गिट्टियां उखड़ कर इधर-उधर छिटकने लगती हैं। पटखौली गांव के पास सड़क पर बने गढ्ढे में बोल्डर गिट्टी डालकर ऊपर से जीरा गिट्टी के बाद तारकोल डालकर कार्य को इतिश्री कर दिया गया, जब की सरकार ने जीरोटारलेंस के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं ,लेकिन धरातल पर महज बन्दर बांट कर कार्यो को पूरा दिया जाता है। वहीं ग्रामीण, सज्जन तिवरी,गोलू तिवारी,आशोक तिवारी, रामनेवल बर्मा, रामनरायण बर्मा, ललता बर्मा ने बताया कि यदि मानक के अनुरूप गढ्ढे को नहीं भरा गया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।