जलालपुर,अंबेडकरनगर। डेंगू जैसी घातक बीमारी का फैलाव रोकने, बीमार मरीजों के इलाज और जांच की व्यवस्था तहसील के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। मरीजों और तामिरदारो से अपील है कि बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जा कर परामर्श ले। तहसील भवन में उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य,शिक्षा, नगरपालिका और विकास विभागो के साथ हुई बैठक में उक्त अपील किया। उन्होंने नगरपालिका को जहां कस्बा, वही बीडीओ को सभी ग्राम पंचायतों में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए दवा के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सभी विद्यालयों के बच्चो को फूल बाजू का शर्ट और फूल पेंट पहने की सलाह दिया। विदित हो कि वर्तमान समय में डेंगू वायरस से सैकड़ों लोग ग्रसित है।बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने जानकारी दिया कि पैथोलाजी केंद्रों द्वारा खून जांच में जबरदस्ती डेंगू की रिपोर्ट लिखकर उनका शोषण किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने पैथोलॉजी केंद्रों की आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी।उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सक और पैथलाजी चला रहे केंद्रों को निर्देश दिया कि मानव सेवा में सहयोग दे। बैठक में तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव, एनटी राजकपूर, बीडीओ हरिनारायण ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह,सीडीपीओ बलराम सिंह,अधीक्षक डाक्टर भास्कर आदि मौजूद रहे।
क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में डेंगू से बचाव के लिए उपजिलाधिकारी ने जागरूकता अभियान चलाया उन्होंने छात्र छात्राओं और शिक्षिकाओं डेंगू से लकी बचाव के उपाय पर चर्चा किया उन्होंने कहा कि सभी छात्र और छात्राएं इस मौसम में फुल बाजू की पेंट फुल बाजू का टेस्ट शर्ट आदि पहनकर विद्यालय में आना है विद्यालय में मच्छर जनित रोगों का छिड़काव जरूरी है