जलालपुर ,अंबेडकर नगर। तहसील परिसर में पान, गुटखा ,धूम्रपान का प्रयोग करने वालों की अब खैर नहीं है जो भी परिसर में प्रयोग करता हुआ पाया जाायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उक्त बातें उप जिलाधिकारी ने कहीं। उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल ने कहा कि तहसील परिसर में लोग धूम्रपान व पान गुटखा आदि खाकर इधर-उधर परिसर में गंदगी फैलते है, इसलिए उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी ,कर्मचारी या आमजन गुटखा खाकर थूकते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ 500 रुपये जुर्माना लगाकर वसूला जाएगा अन्यथा की स्थिति में उन्हें कोतवाली भी भेजा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि परिसर के साथ-साथ दीवारों पर थूक कर गंदा कर देते हैं जिससे साफ सफाई में काफी दिक्कतें पैदा होती हैं यह नियम शनिवार से पूरे परिसर में तथा आने जाने वाले लोगों पर लागू होगी।