अयोध्या। दीपोत्सव में सरसों का तेल, बाती एवं मोमबत्ती देकर आमजन अपनी सहभागिता कर सकते है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अयोध्या के आमजन की दीपोत्सव में जनभागीदारी हो सके इसके लिए खाका खीचा गया। जिसमें तय किया गया कि आमजन से 100 से 400 एमएल तक सरसों तेल, बाती व मोमबत्ती के पैकेट विश्वविद्यालय को सहयोग के रूप में प्रदान कर सकते है।
