अंबेडकर नगर। बी.एन. के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर में मंगलवार को मिशन शक्ति फेज चार के तहत योग-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने दैनिक जीवनचर्या से कुछ समय निकाल कर प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। योग शरीर के प्रतिरोधी प्रणाली को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है।योग का प्रशिक्षण देते हुए शिवम सिंह ने बताया कि बच्चे योग से चिंता और अवसाद से दूर रह सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष सुमित्रा पटेल ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रो. सिद्धार्थ पाण्डेय,अरविन्द यादव, अमित, हरिकेश, संजय सिंह आदि शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।