बसखारी अंबेडकर नगर। ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे संजय कुमार गुप्ता के पिता की असामयिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के टिकट पर बसखारी ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके संजय कुमार के पिता कमला प्रसाद 69 वर्ष के थे। कमला प्रसाद इधर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जिन्होंने रविवार की शाम 7:00 बजे अपने मुजाहिदपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। सोमवार को सैकड़ों लोगों के नम आंखों के बीच कमला प्रसाद का अंतिम संस्कार महादेवा घाट पर कर दिया गया है। उनके निधन की खबर सुनकर घर और घाट पर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा।शोक संवेदना प्रकट करने वालो में विधायक एवं पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, एडवोकेट अर्पित वर्मा, समाजसेवी कुलदीप सिंह, कुलदीप वर्मा,आदर्श वर्मा,प्रमोद चौरसिया ,फूलचंद, विजयमणि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव,संदीप यादव, राजमन भारती सहित कई अन्य प्रमुख व सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे।