आलापुर अंबेडकर नगर। जहागीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार में बिना काम कराए धन निकासी का मामला सामने आया है। बता देंगे जहांगीरगंज विकासखंड में आए दिन बिना काम कराए इंटरलॉकिंग मरम्मत कार्य बिना मरम्मत कराए हैंडपंप के नाम पर धन निकासी का मामला सामने आता रहता है। ठीक इसी तरह से ग्राम पंचायत मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार में जिस तरह से कार्य योजना में दिखाया गया है कि राम गैस तिवारी के घर से धर्मजीत तिवारी की दुकान तक इंटरलॉकिंग मरम्मत के नाम पर लगभग 90881 रुपए की धनराशि निकाली गई है जबकि जमीनी हकीकत में निर्माण नहीं कराया गया है।