जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कटका पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक महिला को 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आई महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्ता को न्यायालय भेज दिया है। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए पुलिस अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को दिन में आबकारी एक्ट से सम्बंधित मुकदमे में वांछित ऊषा देवी पत्नी स्व.राम प्रसाद निवासी ग्राम दुल्हूपुर कला थाना कटका को 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक जलालपुर मुकेश कुमार,उपनिरीक्षक अवधेश श्रीवास्तव, रूपेश सिंह, सुमित कुमार समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी शामिल रहे