बसखारी अंबेडकर नगर। भारतीय संस्कृत एवं सभ्यता का प्रतीक पर्व होली इस बार शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण जहां शासन प्रशासन काफी ऐतिहात बरत रहा है। वही कई समाजसेवियों ने भी इसे शांतपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। होली के त्योहार पर जहां हिंदू समाज के लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ एक दूसरे के रंग में रंग कर आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देते हैं।वहीं रमजान के महीने में रोजा रखकर शुक्रवार के दिन मस्जिदों में जाकर मुस्लिम समाज के लोग नमाज के रूप ईश्वर की इबादत करते हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन होली पडने के कारण प्रशासन के सामने भी धार्मिक आस्था एवं परम्परा से जुड़े पर्व को कुशलता पूर्वक के संपन्न कराने की चुनौती भी बनी हुई है । तो वही इस चुनौती को आसान बनाने के लिए समाजसेवियों ने भी एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए शान्ति पूर्ण तरीके से इन पर्वों को मनाने की अपील कर रहे है।
नगर पंचायत अध्यक्ष, किछौछा
नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की है कि सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ असामाजिक तत्व समाज में भ्रम फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं।दोनों ही समुदाय के लोगों को इनसे बचने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाये। नगर पंचायत प्रशासन सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ अपने संसाधनों के साथ दोनों ही पर्व को कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए उनके सहयोग में खड़ा रहेगा।
अध्यक्ष पीके चैरिटेबल ट्रस्ट
पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डा शरद यादव ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईश्वर कभी-कभी है ऐसे अवसर हमको प्रदान करता है।जिसका हमें लाभ उठाना चाहिए और एक दूसरे का सम्मान, एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए, बगैर किसी भेद भाव के एक दूसरे को बधाई देकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने त्योहारों को मनाना चाहिए। हिंदू समाज के लोगों को ख्याल रखना चाहिए कि यदि कोई जुम्मे की नमाज पढ़ने जा रहा है तो उसकी भावना का ख्याल रखें उसके ऊपर रंग न लगाएं वही मुस्लिम समाज को भी ध्यान रखना चाहिए यदि किसी ने रंग लगा दिया है। तो उस पर प्रतिक्रिया करने से बचें।जिससे समाज में भाईचारा कायम रहे।
सभासद, समाजसेवी
सभासद समाजसेवी प्रदीप गौतम ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारो को आपसी सौहार्द के साथ ऐसे मनाएं जो भाईचारे की एक मिसाल बने।अफवाहों से भी बचने की दोनों पक्षों से अपील करते हुए सभासद प्रदीप कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य कई माध्यमों से तमाम आसामाजिक तत्व बयान बाजी कर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करना चाहेंगे उनसे भी बचने की जरूरत है।
समाजसेवी