Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाएं होली

एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाएं होली

0

बसखारी अंबेडकर नगर। भारतीय संस्कृत एवं सभ्यता का प्रतीक पर्व होली इस बार शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण जहां शासन प्रशासन काफी ऐतिहात बरत रहा है। वही कई समाजसेवियों ने भी इसे शांतपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। होली के त्योहार पर जहां हिंदू समाज के लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ एक दूसरे के रंग में रंग कर आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देते हैं।वहीं रमजान के महीने में रोजा रखकर शुक्रवार के दिन मस्जिदों में जाकर मुस्लिम समाज के लोग नमाज के रूप ईश्वर की इबादत करते हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन होली पडने के कारण प्रशासन के सामने भी धार्मिक आस्था एवं परम्परा से जुड़े  पर्व को कुशलता पूर्वक के संपन्न कराने की चुनौती भी बनी हुई है । तो वही इस चुनौती को आसान बनाने के लिए समाजसेवियों ने भी  एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए शान्ति पूर्ण तरीके से इन पर्वों को मनाने की अपील कर रहे है।

ओंमकार गुप्ता
नगर पंचायत अध्यक्ष, किछौछा

नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील की है कि सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ असामाजिक तत्व समाज में भ्रम फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं।दोनों ही समुदाय के लोगों को इनसे बचने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाये। नगर पंचायत प्रशासन सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ अपने संसाधनों के साथ दोनों ही पर्व को कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए उनके सहयोग में खड़ा रहेगा।

डा शरद यादव
अध्यक्ष पीके चैरिटेबल ट्रस्ट

पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डा शरद यादव ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईश्वर कभी-कभी है ऐसे अवसर हमको प्रदान करता है।जिसका हमें लाभ उठाना चाहिए और एक दूसरे का सम्मान, एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए, बगैर किसी भेद भाव के एक दूसरे को बधाई देकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने त्योहारों को मनाना चाहिए। हिंदू समाज के लोगों को ख्याल रखना चाहिए कि यदि कोई जुम्मे की नमाज पढ़ने जा रहा है तो उसकी भावना का ख्याल रखें उसके ऊपर रंग न लगाएं वही मुस्लिम समाज को भी ध्यान रखना चाहिए यदि किसी ने रंग लगा दिया है। तो उस पर प्रतिक्रिया करने से बचें।जिससे समाज में भाईचारा कायम रहे।

प्रदीप गौतम
सभासद, समाजसेवी

सभासद समाजसेवी प्रदीप गौतम ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारो को आपसी सौहार्द के साथ ऐसे मनाएं जो भाईचारे की एक मिसाल बने।अफवाहों से भी बचने की दोनों पक्षों से अपील करते हुए सभासद प्रदीप कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य कई माध्यमों से तमाम आसामाजिक तत्व बयान बाजी कर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करना चाहेंगे उनसे भी बचने की जरूरत है।

जावेद राइन
समाजसेवी

वरिष्ठ समाजसेवी जावेद राइन ने एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए दोनों ही समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की और कहा कि रंग खेलते समय इस बात का भी ख्याल रखें की कोई भी मुसलमान जरूरी नहीं है कि वह नमाज पढ़ने ही जा रहा हो, उसकी कोई और भी आकस्मिक जरूरत  हो सकती है। इसलिए उस पर रंग डालने से परहेज करें। फिर भी होली के जोश में यदि किसी ने रंग डाल दिया तो मुसलमान भाइयों को भी चाहिए कि वह उनका एहतराम करते हुए अपने कार्य के लिए आगे निकल जाए।

सभासद दस्तगीर ने होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली पर्व का पड़ना कुदरत का एक सुखद संजोग है। जिसे समझते हुए दोनों ही  समुदाय के लोगों को एक दूसरे की भावना का ख्याल रखते हुए मनाना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version