Home News युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की संपत्ति जब्त कर...

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की संपत्ति जब्त कर वंचितों में बंटवा देंगे– सीएम योगी

0

◆ कार्यक्रम में 46 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा जनपद के 21 हजार युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के अवसर


अंबेडकर नगर। जनपद के विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के देव इन्द्रवती महाविद्यालय के परिसर में वृहद रोजगार एवं ऋण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के साथ-साथ राजकीय व निजी आई०टी०आई० से कौशल प्रशिक्षित अभ्यर्थियों एवं बड़ी संख्या में अन्य युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस वृहद रोजगार एवं ऋण मेला का आयोजन उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया।

   जनपदस्तरीय रोजगार एवं ऋण मेला के अन्तर्गत एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। उनके साथ समारोह में उ०प्र० सरकार में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग, संजय निषाद मंत्री मतस्य विभाग, गिरीश चन्द्र यादव मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, के साथ-साथ आयोजक विभाग व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री, कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव, डॉ० एम० के० एस० सुन्दरम, प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक तथा राज्य कर विभाग प्रमुख सचिव, एम देवराज, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, उ०प्र० कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष,अवधेश द्विवेदी, दीपक तिवारी, किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष्य ओम कार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

     वृहद रोजगार मेला समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनियों में उच्च वेतन पर चयनित होने वाले महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 5100 छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट तथा रुपये 211 करोड़ के ऋण भी वितरित किये व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वनराजा समुदाय के लोगों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की 5 तारीखें बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही हैं। प्रदेश में 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रदेश के हर जिले के युवा को इस पूर्ण पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में ये बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।अब तो जो भी ऐसा करेगा उनकी संपत्ति जब्त कराकर जरूरतमंद में बंटवा दी जाएगी। प्रदेश में किसी बेईमान को, अपराधी को और अराजकता को बढ़ावा देने वाले तत्वों को छूट नहीं दी जाएगी।


युवाओं को जनपद में ही रोजगार के अवसर मिल रहे


    सीएम योगी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि श्रावण मास में मुझे श्रवण की इस पावन स्थली पर युवाओं के साथ संवाद का अवसर प्राप्त हुआ है। इस पावन धरा को नमन करते हुए यहां के अन्नदाता किसानों समेत सभी नागरिकों का अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 46 कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा, महिला स्वयंसेवियों की कार्यप्रणाली को देखा और उद्यमियों के प्रयास देखे। यहां नए उद्योग आ रहे हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आज हमारा अंबेडकरनगर किसी मायने में कम नहीं है। अंबेडकर नगर अयोध्या धाम की परिवर्तन यात्रा का न केवल साक्षी है बल्कि लाभ भी पा रहा है। अंबेडकर नगर से पूर्वांचल व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी यहां से होकर गुजर रहे हैं। यहां हम औद्योगिक गलियारा भी बना रहे हैं और दोनों एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक टाउनशिप भी बनाएंगे। इससे यहां के युवाओं को उनके जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।


46 कंपनियां बनेंगी 21 हजार युवाओं के रोजगार अवसरों के सृजन का माध्यम


            सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित सबसे बड़े इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जो कि प्रदेश के 1.35 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर की गारंटी है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर में भी इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में 46 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जो कि जनपद के 21 हजार युवाओं को रोजगार देंगी और उनके प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां सभी बैंक यहां आए हैं जिनके जरिए स्वरोजगार की आकांक्षा रखने वाले लोगों को मध्यम, सूक्ष्म व लघु उद्योगों की स्थापना के लिए ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण का अवसर उपलब्ध कराएगा। इससे रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे।


यूपी डार्क स्पॉट से बना ब्राइट स्पॉट


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज हमारी सरकार में 2 करोड़ युवाओं के लिए टैब-स्मार्टफोन की व्यवस्था की है। इन युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए पीएम व सीएम एप्रेंटिसशिप की योजना भी है।यूपी अब ब्राइट स्पॉट के रूप में ग्रोथ इंजन बनकर देश को आगे बढ़ा रहा है। पीएम मोदी द्वारा विकास के विजन को यूपी ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर आगे बढ़ाया है। प्रदेश अब ड्रीम डेस्टिनेशन, कानून व्यवस्था का मॉडल और सर्वाधिक सरकारी नौकरी देने वाला प्रदेश बना है। हमने युवाओं की ऊर्जा को सम्मान दिया तो यूपी भारत की जीडीपी में अपने योगदान को बढ़ाकर दूसरे पायदान पर आ गया है।


उत्तर प्रदेश को आशा की नजर से देख रही देश और दुनिया


         सीएम योगी ने कहा कि य़ुवाओं की आकांक्षा, उनके सपनो को पंख लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने मिशन रोजगार को आगे बढ़ाया है। यह हमारी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति है कि एक करोड़ 86 लाख गरीबों के घर में गैस चूल्हे जल का रहे हैं, 2 करोड़ 68 लाख परिवारों को शौचालय देने में सफल रही , 56 लाख गरीबों का एक-एक घर बनाने में सफल रही,1.56 करोड़ परिवारों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन, 5.11 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 15 करोड़ को फ्री में राशन जैसी सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को देश अब आशा भरी निगाहों से देख रहा है। हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार हमेशा सुरक्षा, स्वावलंबन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अंबेडकर नगर विकास की प्रक्रिया में पिछड़ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री जी द्वारा कटेहरी में युवाओं हेतु स्टेडियम स्वीकृत किया गया। युवा खेलेगा तो जीतेगा और जीतेगा तो देश का सम्मान बढ़ाएगा। हमारी सरकार ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का उचित सम्मान किया है। हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और एथलीट पारुल चौधरी को डिप्टी एसपी बनाया है। विनोद यादव को नायब तहसीलदार बनाया है।


रक्षाबंधन व श्रीकृष्ण जनमाष्टमी की दीं अग्रिम शुभकामनाएं


           सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन की सभी जनपदवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर सभी बहन-बेटियों को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं, 26 व 27 को ‘परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्’ का उद्घोष करने वाले लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का भी अवसर है। सीएम योगी ने कहा कि आपका जनपद तो अब अपराध मुक्त हो चुका है। चिंता की कोई आवश्यता नहीं, सरकार आपके साथ है।

        वृहद रोजगार मेला में लगभग 20 हजार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा उनमें से 12539 अभ्यर्थियों ने 25293 रिक्तियों के सापेक्ष सेवायोजन हेतु अपना-अपना पंजीकरण किया गया। रोजगार मेले में पावर, मैन्यूफैक्चिरिंग, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कांस्ट्रक्शन, आई०टी०, मैनेजमेंट, टैक्सटाईल एवं अपैरल, पर्यटन, ऑटोमोटिव इत्यादि सेक्टरों से सम्बन्धित 55 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियां एवं नियोक्ता संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

       वृहद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों एवं नियोक्ताओं द्वारा 6552 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर की गयी है। अल्ट्राटेक सीमेन्ट लि०, डिक्सन प्रा० लि०, लावा इण्टरनेशनल प्रा० लि०, चेम्बर ऑफ एम०एस०एम०ई०, एस०आई०एस० प्रा० लि०, वर्धमान प्रा० लि०, पुखराज हेल्थकेयर इल्यादि द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं का साक्षात्कार कर रूपये 12000 से 18000 प्रति माह वेतन तक की नौकरियां उपलब्ध कराई गयीं।

    यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद में रोजगार प्रदान की कार्यवही अनवरत रुप से प्रगतिमान है तथा विगत दिवसों में युवाओं को अप्रेन्टिसशिप से जोड़ने के लिये चीनी मिल, एन०टी०पी०सी०, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 500 रिक्तियों को स्थापित किया गया तथा उनके सापेक्ष 200 से अधिक युवाओं को अप्रेन्टिस हेतु पंजीकृत किया जा चुका है।आज के जनपदस्तरीय वृहद रोजगार मेला में सेवायोजित कराये गये अभ्यर्थियों तथा अप्रेन्टिसशिप में योजित किये गये युवाओं की संख्या 6752, उत्तर प्रदेश सरकार की कौशल प्रशिक्षण एवं उसके उपरान्त युवाओं को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version