◆ कार्यक्रम में 46 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा जनपद के 21 हजार युवाओं को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार के अवसर
अंबेडकर नगर। जनपद के विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के देव इन्द्रवती महाविद्यालय के परिसर में वृहद रोजगार एवं ऋण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के उ०प्र० कौशल विकास मिशन तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के साथ-साथ राजकीय व निजी आई०टी०आई० से कौशल प्रशिक्षित अभ्यर्थियों एवं बड़ी संख्या में अन्य युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस वृहद रोजगार एवं ऋण मेला का आयोजन उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया।
जनपदस्तरीय रोजगार एवं ऋण मेला के अन्तर्गत एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। उनके साथ समारोह में उ०प्र० सरकार में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग, संजय निषाद मंत्री मतस्य विभाग, गिरीश चन्द्र यादव मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, के साथ-साथ आयोजक विभाग व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री, कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव, डॉ० एम० के० एस० सुन्दरम, प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक तथा राज्य कर विभाग प्रमुख सचिव, एम देवराज, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, उ०प्र० कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष,अवधेश द्विवेदी, दीपक तिवारी, किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष्य ओम कार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
वृहद रोजगार मेला समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनियों में उच्च वेतन पर चयनित होने वाले महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 5100 छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट तथा रुपये 211 करोड़ के ऋण भी वितरित किये व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वनराजा समुदाय के लोगों को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की 5 तारीखें बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही हैं। प्रदेश में 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रदेश के हर जिले के युवा को इस पूर्ण पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में ये बातें कहीं। इस अवसर पर उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।अब तो जो भी ऐसा करेगा उनकी संपत्ति जब्त कराकर जरूरतमंद में बंटवा दी जाएगी। प्रदेश में किसी बेईमान को, अपराधी को और अराजकता को बढ़ावा देने वाले तत्वों को छूट नहीं दी जाएगी।
युवाओं को जनपद में ही रोजगार के अवसर मिल रहे

सीएम योगी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि श्रावण मास में मुझे श्रवण की इस पावन स्थली पर युवाओं के साथ संवाद का अवसर प्राप्त हुआ है। इस पावन धरा को नमन करते हुए यहां के अन्नदाता किसानों समेत सभी नागरिकों का अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 46 कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा, महिला स्वयंसेवियों की कार्यप्रणाली को देखा और उद्यमियों के प्रयास देखे। यहां नए उद्योग आ रहे हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आज हमारा अंबेडकरनगर किसी मायने में कम नहीं है। अंबेडकर नगर अयोध्या धाम की परिवर्तन यात्रा का न केवल साक्षी है बल्कि लाभ भी पा रहा है। अंबेडकर नगर से पूर्वांचल व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी यहां से होकर गुजर रहे हैं। यहां हम औद्योगिक गलियारा भी बना रहे हैं और दोनों एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक टाउनशिप भी बनाएंगे। इससे यहां के युवाओं को उनके जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
