अंबेडकर नगर। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी परियोजना जल जीवन मिशन “हर घर जल” का निरीक्षण भारत सरकार द्वारा भेजी गयी वाश एक्सपर्ट की टीम डां0 संजीव अग्रवाल एवं सौमेन्द्र गांगुली द्वारा जनपद में पेयजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। शुक्रवार को टीम द्वारा विकास खण्ड- जहांगीरगंज में चोरमरा कमालपुर, बसंतपुर छोटू, भदया, ऐनवा, देवरिया बुजुर्ग ग्रामो में निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति से अवगत हुये ग्रामो में जल स्रोतो की जांच हेतु प्रशिक्षित महिलाओं से मौके पर उपलब्ध जल परीक्षण किट से जांच कराकर जल गुणवत्ता की जांच करा कर परखा गया । मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम वासियों से टीम द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी ली गयी एवं उपस्थित ग्रामीणो द्वारा उक्त ग्रामो पाइप पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू होने पर हर्ष जताया गया एवं सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कई जगह पाइप लाइन की गहराई नापी गयी जोकि मानक के अनुसार पाई गई। कार्यो की गुणवत्ता जांच में मानक के अनुसार पायी गयी, योजनाओं पर ट्यूबेल, पम्पहाउस, शिरोपरी जलाशय, हाउस कनेक्शन कार्य प्रगति पर है जो कि संतोषजनक पाई गयी । टीम द्वारा ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति को सक्रिय होकर कार्य मे सहयोग देने हेतु आग्रह किया गया फर्म को समय से कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति चालू करने हेतु निर्देशित किया गया । इस समय अधीक्षण अभियन्ता अयोध्या मण्डल इं वी0पी0सिंह अधिशासी अभियन्ता इं0 सूरज वर्मा, सहायक अभियन्ता इं0 आलोक मिश्र सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारी/ कर्मचारी ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।