बसखारी अंबेडकर नगर। गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी युवक को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बसखारी पुलिस को यह सफलता रविवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब बसखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजाहिदपुर मोड़ पर मिली। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बसखारी थाना अध्यक्ष अश्रि्वनी कुमार मिश्र अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए क्षेत्र में गश्त पर निकले थे।कि इसी बीच मुखबिर के द्वारा बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मुजाहिदपुर मोड़ के पास किसी संदिग्ध युवक के खड़े होने की सूचना मिली। जिस पर बसखारी थाना अध्यक्ष अपने हमराही पुलिसकर्मी रवि कांत दुबे, रणधीर व कृष्ण कांत ठाकुर के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उक्त युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद तारिक पुत्र अब्दुल्ला निवासी शास्त्री नगर कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई। जो गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है। जिसके विरुद्ध संम्मनपुर व अकबरपुर कोतवाली में भी मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी पुलिस के द्वारा बताई गई। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए गैंगस्टर एक्ट के इस आरोपी को पुलिस ने जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अश्रि्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त सम्मान पुर व अकबरपुर कोतवाली में वांछित फरार अभियुक्त था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।