अम्बेडकर नगर। संसद में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल भारत के संवैधानिक ढांचे पर करारा प्रहार है, जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और उप्र कांग्रेस सदस्य डा विजय शंकर तिवारी ने भाजपा सरकार द्वारा संसद में पेश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को संविधान प्रदत्त मूल अधिकारों को कमजोर करने की साज़िश करार देते हुए कहा कि भाजपा और उसके आनुषंगिक संगठनों ने लगातार अल्पसंख्यक समुदाय और वक्फ बोर्ड के विषय में समाज में भ्रामक बातें फैलाईं। डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि संसद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने स्पष्ट कर दिया है कांग्रेस समाज में दूरियां फैलाने वाली, नफरत और झूठ फैलाने वाले हर कानून का जोरदार विरोध करती है, संसद और देश चलाने के लिए हमारे पास भारतीय संविधान का मूलमंत्र है। डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि देश संविधान से चलेगा जो कि सबको समानता का अधिकार देता है। गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर गठित जेपीसी की रिपोर्ट से कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सुझावों को सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा ने हटा दिया था।