Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होगी ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता

20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होगी ऑल इंडिया हैंडबॉल प्रतियोगिता

0

◆ देश के 31 प्रदेशों की टीम करेगी प्रतिभाग


अम्बेडकर नगर। जनपद में आयोजित होने वाले 47वें ऑल इंडिया हैंडबॉल चैंपियनशिप के सफल आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद वासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि यहां आगामी 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बालक वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार जनपद में इतने बड़े राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

         व्यापक खेल हित में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अनुरोध पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यह प्रतियोगिता जनपद को एलाट की गई है, बेहतर तरीके से प्रतियोगिता संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खेल और खिलाड़ियों के हित के लिए सब कुछ कर रहे हैं उन्हीं की प्रेरणा से जनपद में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है,  खेल की यह बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें देश भर से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही बेहतर तरीके से कार्यक्रम होना है जिससे पूरे देश में हमारे जनपद से अच्छा संदेश जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ल द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक का संचालन कर रहे अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समिति में सम्मिलित अधिकारियों को अपने-अपने समिति से संबंधित कार्यों की तैयारी को तत्काल प्रारंभ कर देने की निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां आज से शुरू कर दी गई हैं। बैठक में मौजूद यूपी हैंडबॉल संघ के आर्गनाइजिंग सचिव अमित पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी, एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें प्रतिभाग करेंगी। श्री पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर देश भर के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जिला हैंडबॉल संघ के सचिव मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version