जलालपुर अम्बेडकर नगर। भियांव विकास खण्ड के बरौना गांव में बिना प्रस्ताव मनमानी ढंग से सरकारी ट्यूबवेल लगवाये जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया है। शनिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के अगुवाई में दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस जलालपुर पहुंच कर अधिकारियों से सरकारी ट्यूबवेल नवीन परती की भूमि में लगाये जाने की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक सरकारी ट्यूबवेल स्वीकृत हुई है। जिसे लगाने के लिए बिना ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के गांव के ही कुछ लोग जबरदस्ती मशीन बुला कर ट्यूबवेल को मनमानी जगह पर लगाना चाहते है। गांव के बिन्द्रेश,पवन,सुरेंदर,गुड़िया, मनीषा, गुलशन समेत दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने कहा कि ट्यूबवेल गांव में स्थित नवीन परती की भूमि संख्या 218 में लगाना जनहित में होगा। इस सम्बन्ध में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला राजस्व का है। सम्बन्धित लेखपाल व पुलिस की टीम गांव पहुंच कर समस्या का निदान करेगी।