जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से एक किशोरी तथा युवती के भागने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पहला मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पीड़ित पिता ने क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरी पुत्री साढ़े 15 वर्ष की है जिसे जलालपुर थाना क्षेत्र के चौबे का पुरा निवासी सौरभ निषाद बीते पांच जुलाई को बहला फुसला कर लेकर भाग गया, जिसकी काफी खोजबीन की गई परंतु कहीं अता पता नहीं चल रहा है। जिसकी शिकायत सर्वप्रथम मालीपुर थाने में शिकायत की लेकिन मालीपुर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी से मिलकर गुहार लगायी जिनके आदेश पर मालीपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 137/2 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । वहीं दूसरे मामले में पीड़ित मां ने मालीपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरी पुत्री सरदार पटेल स्मारक डिग्री कॉलेज लारपुर में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी जो प्रतिदिन की तरह 10 जुलाई को भी साइकिल से विद्यालय पढ़ने गई थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आई जिसे काफी खोजबीन किया गया परंतु पता नहीं चल सका। मेरी पुत्री को गांव का ही विपक्षी निगम उर्फ रवि लेकर कहीं फरार हो गया है पीड़ित मां की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने 87, 137( 2 )के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।