अंबेडकर नगर। एक दिन पूर्व कुएं में मिले युवक के शव के मामले में सोमवार को पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों वा स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर पटेल नगर तिराहे पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। परिजन वा ग्रामीण कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
अहिरौली थाना अध्यक्ष जाम लगने की सूचना पर पटेल नगर तिराहे पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन लोग उग्र होते चले गए। जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी भीटी भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और मुकदमा लिख कर परिवारी जनों को न्याय दिलाए जाने की बात कहते रहे लेकिन भारी भीड़ जाम हटाने को तैयार नहीं थी।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक राजेश का आज तक किसी से कोई विवाद भी नहीं था। सरल भाषा में व्यवहार होने के कारण से आत्म हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम नहीं दे सकते ,इनकी हत्या हुई है और हत्यारों को हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। परिवारी जनों का कहना है कि जब तक जिले के डीएम व एसपी नहीं आ जाते हैं उनको हम ज्ञापन देंगे जिससे न्याय मिल सके।
गौरतलब है कि बीते रविवार को अहिरौली थाने से चंद कदम दूरी पर एक 45 वर्षीय युवक का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी, मृतक राजेश कुमार नरिनपुर गांव में नेवासे पर लगभग 20 वर्षों से रह रहा था। एक दिन पहले से ही लापता बताया जा रहा था।