Friday, May 3, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअग्निकांड के बाद वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

अग्निकांड के बाद वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

◆ बुधवार को विकासखंड अमानीगंज के बचकुना में लगी थी आग


◆  वन विभाग ने आरोपों से किया इंकार, मामले की हो रही है जांच


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज के बकचुना गांव में बुधवार को लगने वाली आग को लेकर वनकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस अग्निकांड में 13 परिवारो के गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। वन विभाग ने आरोपो से इंकार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
विकासखंड अमानीगंज के वन चौकी बकचुना अंतर्गत बकचुना के जंगल में बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे आग लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना वन चौकी बकचुना के प्रभारी विष्णु चौहान को दी गई। जिस पर वन चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को यह कह कर फ़ोन काट दिया गया कि आग बुझाने का कार्य फायर ब्रिगेड का है मेरा नहीं। तुम लोग फायर ब्रिगेड की टीम को अवगत करा कर बुला लो। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अग्निकांड की जानकारी खंडासा पुलिस व उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सहित फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। जब तक ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभागों को सूचित किया गया तब तक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और जिगनाही दुबे गांव निवासी अमलेश कुमार, अंबिका कुमार, अभय मौर्य, मनोज मौर्य, आशीष मौर्य, पप्पू मौर्य, राखी प्रसाद मौर्य, सुखराम मौर्य, विश्राम मौर्य, काशीराम मौर्य व विनोद दुबे सहित अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम तथा पुलिस जब तक ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक लगभग 13 परिवारों का आशियाना सहित संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
जिगनाही दुबे गांव निवासी मोहित दुबे सहित अग्निकांड पीड़ित अमलेश कुमार, अभय मौर्य, मनोज मौर्य, राम आशीष मौर्य पप्पू मौर्य, अंबिका कुमार, सुखराम मौर्य, विश्राम मौर्य व काशीराम मौर्य सहित सभी का आरोप है कि वन चौकी प्रभारी बकचुना विष्णु चौहान वन माफियाओं से साठ-गांठ करके जंगल के वेश कीमती प्रतिबंध खैर व शीशम तथा सागौन के पेड़ों को अवैध तरीके से कटवा कर मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा है। पेड़ कटाने के बाद पेड़ की जड़ का साक्ष्य मिटाने के लिए जंगल में आग लगवा दी जाती है। वन कर्मियों द्वारा कटे हुए पेड़ों की साक्ष्य मिटाने के लिए जंगल में आग लगाई गई। जिसका खामियाजां गरीब परिवार को भुगतना पड़ा।
अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलने समाजसेवी राजन पाण्डेय उनके घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बयां किया। जिस पर समाजसेवी राजन पाण्डेय द्वारा वनकर्मियों से पीड़ित परिवारों की समस्याओं से प्रमुख सचिव व प्रभागीय वनाधिकारी अयोध्या सहित वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज को अवगत कराया। राजन पाण्डेय ने कहा कि वन चौकी प्रभारी द्वारा कीमती सरकारी पेड़ों का अवैध कटान करवाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वन कर्मियों की लापरवाही से गरीब परिवारों का आशियाना तथा गृहस्थी का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया है।
वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया वन चौकी प्रभारी पर ग्रामीणों द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है जिसकी जांच भी कराई जा रही है। जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments