Friday, May 17, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरडॉक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर प्रबंधन ने किया शिक्षक का नागरिक अभिनंदन

डॉक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर प्रबंधन ने किया शिक्षक का नागरिक अभिनंदन


अम्बेडकर नगर। जाने माने शिक्षाविद और साहित्यकार शिक्षक उदयराज मिश्र को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि मिलने पर गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रबंधन ने समारोह पूर्वक नागरिक अभिनंदन करते हुए समान्नित किया।सम्मान समारोह श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी पीजी कॉलेज,राजेसुलतानपुर के सभागार में आयोजित किया गया।
ज्ञातव्य है कि उक्त श्री मिश्र बहुभाषाभाषी नेशनल अवार्डी शिक्षक होने के साथ ही साथ जानेमाने रचयिता व स्मम्भकार भी हैं।उनके 24 साझाकाव्यसंग्रह व पच्चीस सौ से अधिक निबंध भारत ही नहीं अपितु नीदरलैंड,मॉरीशस,सूरीनाम,कनाडा,इटली व इंग्लैंड तक विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।जिस निमित्त हिंदी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को देखते हुए विगत अप्रैल माह में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ,मथुरा ने उन्हें विद्यावाचस्पति की मानद डॉक्ट्रेट उपाधि से सम्मानित किया था।इतना ही नहीं अप्रैल में ही डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर राजस्थान के कोटा स्थित संगम अकादमी ने भी भारतरत्न भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सेवा सम्मान से भी अलंकृत किया है।श्री मिश्र इससे पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग से उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,राष्ट्रीय साहित्यसेवी सम्मान,विश्व हिन्दीरत्न सम्मान,राष्ट्रीय मातृभाषा सम्मान, राष्ट्रीय ग्रामीण गौरव सम्मान,युवा व प्रादेशिक खेल विभाग से साहित्यकार सम्मान सहित कई दर्जन सम्मानों व खिताबों से नवाजे जा चुके हैं।
श्री मिश्र को सम्मानित किए जाने पर उपशिक्षानिदेशक,मुरादाबाद रवींद्र सिंह,पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, प्रवीण मिश्र,वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिशकुमार सिंह व पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा सहित सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से खुशी का इजहार किया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments