बसखारी अंबेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में एक प्रत्याशी के द्वारा रुपया बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने प्रत्याशियों को थाने पर बुलाया और जरूरी पुछताछ कर छोड़ दिया। रविवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा आजाद समाज पार्टी चेयरमैन पद के उम्मीदवार गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू के द्वारा पैसा बांटते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें स्पष्ट रूप से सुना व देखा जा सकता है कि रुपया बांटते समय प्रत्याशी के पीछे कुछ समर्थक केतली चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की बात कहते हुए भी सुनाई व दिखाई पड़ रहे हैं। केतली चुनाव चिन्ह नगर निकाय के इस चुनाव चिन्ह में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी गुड्डू रब्बानी को मिला हुआ है। बावजूद इसके आजाद समाज पार्टी के कुछ पदाधिकारी एवं प्रत्याशी इस वीडियो पर सफाई देते हुए इसे ईदी वा गरीबों की सहायता के रूप में पुराना वीडियो बता रहे है। वीडियो रविवार का है या पुराना यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन रुपया बांटने को लेकर मतदाताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है।मतदान से पहले प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटने को लेकर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों इसे लोकतंत्र की हत्या तक बता कर दवाई की मांग कर रहे हैं। अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की वोटों की खरीद-फरोख्त पर जिला प्रशासन कहां तक लगाम लगा पाता है। क्योंकि ऐसी ही शिकायतें शहर की और कई भागों से लगातार आ रही हैं जहां पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी किसी न किसी तरह से मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए है।