अयोध्या। ग्राम फतेहपुर सरैया, विकास खण्ड मसौधा, तहसील सोहावल मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह ने द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद द्वारा गौ पूजन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए समस्त स्टालों का निरीक्षण किया। वही गोबर से स्मृति चिन्ह अशोक की लाट व राम मंदिर की तस्वीर बनाने वाली महिला को सांसद ने पुरस्कृत किया। उसके बाद कार्यक्रम के अंत में सांसद लल्लू सिंह ने पशुपालन विभाग द्वारा शुरू की जा रही मोबाइल बेटनरी वाहन को हरी झंडी दिखाई। मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन द्वारा जनपद में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाएँ पशुपालक के द्वार पर निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी, मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन का टोल फ़्री नम्बर 1962 है जिसका संचालन केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत लखनऊ से किया जाएगा। आरोग्य मेले में 1000 से ज्यादा पशुपालकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 जगदीश प्रसाद ने आए हुए समस्त जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पशुपालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।