अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तरायण/ मकर संक्रांति से जिले के आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन/ कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर निर्माण समाज व देश में जन-जन तक इन्हीं संस्कारों, आदर्शो,प्राचीन परंपराओं एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना की ओर अग्रणी कदम है। श्रीराम जी की जन्मभूमि, अयोध्या के इस मंदिर से प्रदेश के जनमानस का बेहद करीबी लगाव रहा है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश में जनपद/ तहसील /ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 12 जनवरी तक प्रमुख मंदिरों का चयन कर सूची उपलब्ध कराए तथा मंदिरों की साफ सफाई, चूने की छिड़काव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर मंदिरों में भजन कीर्तन दीप प्रज्वलित सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके उपस्थित रहे।