जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के भाऊकुँवा गांव में शुक्रवार रात बारात से लौट रहे दो युवकों पर पूर्व से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमले के दौरान एक युवक पर देसी कट्टे की बट से भी वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाऊकुँवा निवासी अंगद प्रजापति व अंकित यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे दोनों शुक्रवार को एक बारात से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के बाहर पहुंचे, पहले से घात लगाए गांव के ही संदीप, राजेन्द्र, अंकित, संजय, सचिन और रणजीत समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों में से एक ने देसी कट्टे की बट से अंकित यादव के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मारपीट में दोनों युवक घायल हो गए। शोर मचाने पर हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा