अंबेडकरनगर। गर्मी के भीषण प्रकोप और पेयजल संकट को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बसखारी नगर पंचायत क्षेत्र में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से तीन स्थानों पर स्थाई शुद्ध शीतल पेयजल (आरओ) प्लांट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। नगरवासियों और यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल सुलभ हो सके, इसके लिए काली माता चौरा (निषाद बस्ती), मठिया माई मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर (चुना गली) सहित कुल तीन स्थानों पर आरओ प्लांट लगाए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में भी नगर के प्रत्येक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास तेज़ी से जारी रहेंगे।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार, सभासद मायाराम, मोनू निषाद, सूर्य लाल उपाध्याय, प्रदीप कुमार, लालमन, सभासद प्रतिनिधि मो. कैफ, सुमित गुप्ता, पवन जयसवाल, सूरज सोनी, सूरज गुप्ता, शिवा निषाद मास्टर साहब, अभिषेक यादव, राकेश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे