Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 15 जनवरी तक टेढ़ी बाजार आरओबी का दो लेन आवागमन हेतु होगा...

15 जनवरी तक टेढ़ी बाजार आरओबी का दो लेन आवागमन हेतु होगा उपलब्ध

0

◆ जिलाधिकारी ने किया विभिन्न पथों व रेलवे सम्पार का निरीक्षण


अयोध्या । राम जन्मभूमि पथ, रामपथ, सुग्रीव पथ सहित विभिन्न रेलवे संपारों का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राम जन्मभूमि पथ के दोनों तरफ एकरूपता लाने हेतु चाहर दिवारी पर बनाए जा रहे जीआरसी के म्यूरल्स/ सौंदर्यीकरण के कार्यों, राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे है कैनोपी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को पथ के समस्त कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सुग्रीव पथ (भक्ति पथ से हनुमानगढ़ी के निकास द्वार होते हुए जन्मभूमि पथ तक) तथा रामपथ (निकट श्री राम हॉस्पिटल) से जन्मभूमि पथ तक निर्माणाधीन मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिशासी अभियंता को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा रामपथ का निरीक्षण किया गया। पथ के किनारे बची हुई भूमियों पर जन सामान्य हेतु जन सुविधाओं विकसित कर उसका उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा टेढ़ी बाजार में निर्माणाधीन फोर लेन रेलवे संपार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्रवाई संस्था सेतु निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि टेढ़ी बाजार रेलवे सम्पार के दो लेने का कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण कर इसे आवागमन हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। शेष दो लेने का भी कार्य जनवरी  के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रेलवे संपार के मीडियन व किनारों पर की जा रही मधुबनी पेंटिंग्स को भी देखा। पेंटिंग के कार्य को तीव्र गति से करने व अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्त कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version