Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय खेलकूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभांरभ

परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय खेलकूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभांरभ

0

अंबेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय खेलकूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभांरभ उच्च प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर में हुआ।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर उद्धघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह एवम विशिष्ट अतिथि कमल प्रकाश सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर) का स्वागत आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी सुश्री सबिस्ता प्रवीन द्वारा किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर  हौसला अफजाई किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम दिवस पर उच्च प्राथमिक स्तर के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिसमे बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुराग शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर चांदपुर तथा बालिका वर्ग में संध्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा बरामदपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुराग उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर बरवा तथा बालिका वर्ग में संध्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा बरामदपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

400मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शनि उच्च प्राथमिक विद्यालय खमपुर बसन्तपुर तथा बालिका वर्ग में अंजली उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अंशु उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना तथा बालिका वर्ग में अंतिमा उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर बरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में लोहरा बरामदपुर व कबड्डी बालिका वर्ग में मंशापुरने प्रथम प्राप्त किया। इसी क्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे – बालीबाल, ऊंची/लंबी कूद, गोला फेंक एवम चक्का क्षेपण आदि का आयोजन हुआ तथा विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया ।

ऊक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ कटेहरी अखिलेश सिंह, मंत्री रामजन्म वर्मा ,अध्यक्ष दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष राम पलट सिंह, मंत्री अवधेश मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश दुबे आरपी, अशर्फीलाल गुप्ता , बृजेश यादव, राम निहाल वर्मा, रामसागर वर्मा, सुरेश वर्मा, बृजेश वर्मा, रामानंद पांडे, गौतम कुमार, ऋषभ सिंह, शेष कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक मो. हसन, ब्लाक व्यायाम शिक्षक दलजीत सिंह के साथ ही शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के समस्त शिक्षक/ शिक्षिका, शिक्षा मित्र एवम अनुदेशक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version