Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ...

रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर,में सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य व संरक्षक प्रो.शेफाली सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया। दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन दीप सज्जा, रंगोली, एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य व समूह नृत्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के पहले दिन दीप सज्जा प्रतियोगिता में प्रियल गुप्ता – प्रथम, जूही -द्वितीय तथा सुप्रिया वर्मा – तृतीय स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – निधि, आकांक्षा, अक्शा व वंशिका के ग्रुप ने प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान – संध्या, शालू और अंजू भारती के समूह ने प्राप्त किया, वहीं जूही, निदा फातिमा तथा अंजू के समूह ने रंगोली प्रतियोगिता में तीसरा स्थान अर्जित किया । प्रथम दिवस पर आयोजित नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-यशी सैनी समूह , मान्या समूह – द्वितीय स्थान तथा निधि समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के प्रथम  दिवस पर डॉ मनोज गुप्ता, डॉअखिलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ कृष्ण कुमार विश्वकर्मा,  रवीन्द्र कुमार वर्मा तथा डॉ विजय प्रकाश सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई ! प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः शिखा त्रिपाठी, माधवी सिंह और सोनी रही । समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कलश एवं कशिश द्विवेदी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर स्वाति एवं प्रियल रहीं तथा खुशी एवं प्रतिभा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशी सैनी, द्वितीय स्थान पर शुभांगी चतुर्वेदी तथा तृतीय स्थान पर निधि रहीं।समूह नृत्य प्रतियोगिता में यशी सैनी समूह ने विजेता तथा निधि समूह ने उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया ! प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रो. विश्वनाथ द्विवेदी, डॉ. पूनम, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ विजय प्रकाश सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, प्रोफेसर सुधा,  प्रोफेसर अरुण कांत गौतम, डॉ.अतुल कनौजिया, डॉ चंद्रभान, डॉ सतीश कुमार उपाध्याय आदि प्राध्यापक निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे ! इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, सभी छात्राएं व महाविद्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रो. शेफाली सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी छात्राओं तथा महाविद्यालय की अन्य सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अन्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा अपना शुभ आशीष प्रदान किया।  प्रतियोगिता के समापन पर सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी डॉ सीमा यादव ने सांस्कृतिक परिषद के सभी सदस्यों डॉ नंदन सिंह,  संगीता, वी.प्रिया,  सीता पांडेय , डॉ भानु प्रताप राय का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं के उत्साहवर्धन के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के सभी साथियों का आभार ज्ञापन किया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर  प्रो.अरविंद कुमार वर्मा, प्रोफेसर शाहिद परवेज, डॉ अजीत प्रताप सिंह व  महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version