आलापुर अंबेडकर नगर। वाछिंत आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस द्वारा अब्दुल वाजिद उर्फ चिलगम पुत्र मोहम्मद खालीक निवासी ग्राम रामनगर पुरानी बाजार थाना आलापुर, मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी ग्राम रामनगर पुरानी बाजार थाना आलापुर को पुरानी बाजार ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर चोरी किये गये सामान एक अदद टैबलेट सैमसंग, एक अदद लाउड स्पीकर , एक अदद साउण्ड मशीन , एक हैंड माइक व एक अदद चार्जर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि यह चोरी की घटना बीते जनवरी माह में हुई थी पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।