अम्बेडकर नगर। घर में घुस कर छेड़छाड़ करने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से आहत पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला जलालपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव में बीते 23 अप्रैल की रात का है। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने घर में सो रही थी गांव का एक व्यक्ति घर में घुस गया और पीड़िता के चारपाई पर बैठ गया पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा, पीड़िता के विरोध करने पर व्यक्ति ने लाठी डंडे से पीड़िता की पिटाई शुरू कर दी। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ। मारपीट में महिला को गंभीर चोंटे आई। पीड़िता ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नवागत डीएम अनुपम शुक्ला को शिकायत पत्र सौंप कर मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।