अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा समिति के तत्वाधान में पुलिस शहीदों को श्रद्धाजलि शौर्य सम्मान‘ कार्यक्रम का आयोजन अमर जवान मंगल पाण्डेय चौक स्मृतिका पर स्व0 डा0 कान्तीलाल गुप्ता स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। पुलिस शहीदों को सर्वप्रथम वेदप्रकाश गुप्ता नगर विधायक, अति विशिष्ट अतिथि छोटे लाल कमाडेन्ट, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमान्डर एस0रा रमन, 63 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशिष्ट अतिथि मधुवन कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, शैलेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकरी नगर, प्रीतम् सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक, शक्ति सिंह सस्थापक सुभाष चन्द्र बोस विचार मंच ने शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित किया अतिथियों का स्वागत कैप्टन के0के0 तिवारी ने तथा कैप्टन जे0पी0 द्विवेदी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सहदेव सिंह ने किया संचालन ओम प्रकाश सिंह नाहर ने किया।
कार्यक्रम का शुभआरम्भ 210 सी0आर0पी0एफ0 बटालियन के शहीद हवलदार राजकुमार यादव की वीरनारी ज्ञानमती व, उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीद हवलदार राम नारायन तिवारी की वीरनारी निर्मला तिवारी को शाल शौर्य सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। तत्पश्चात 63 सी0आर0पी0एफ0 बटालियन के वीरता पुरस्कार प्राप्त सिपाही विपिन कुमार व सिपाही रामहेत यादव, के साथ ही नगर पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षक प्रभारी कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह, उ0नि0 सुनील यादव, उ0नि0 सुरेश गुप्ता, उ0नि0 रजत पाण्डेय, उ0नि0 अभिषेक त्रिपाठी, उ0नि0 राम प्रकाश सिंह, मु0 आरक्षी अवधेश कुमार पाण्डेय, म0आरक्षी अर्पणा अग्निहोत्री ए0डी0जी0 द्वारा सम्मानित, म0 आरक्षी जय ललिता वर्मा, आरक्षी अशोक यादव ए0डी0जी0 द्वारा सम्मानित, आरक्षी प्रतिबिम्ब प्रजाप्रति, आरक्षी अभिनन्दन यादव, आरक्षी शंकर यादव, को शौर्य सम्मान पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गयां साथ ही समिति के सचिव कबीन्द्र साहनी का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया आये हुए सभी पूर्व पुलिस अधिकारी व पूर्व सैनिको का सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, कैप्टन जे0पी0 द्विवेदी, कैप्टन के0के0 तिवारी सूबेदार प्रदीप सिंह, पी0एन0 सिंह नन्द कुमार ओझा, डी0एन0सहाय, सुबेदार मेजर शिवशंकर सिंह प्रदीप सिंह, सूबेदार अनिल कुमार सिंह हवलदार मो0 नजीर, आनन्द अग्रेहरि कबिन्द्र साहनी, भारती सिंह,अमित कुमार सिंह, रीना द्विवेदी, रूही खान,शरद सिंह, सचिन सरीन, अनुराग वैश्य, आदित्य अग्रवाल अभय सिंह, (एडवोकेट) रमेश चौरसिया इत्याग अहमद सरदार मंजीत सिंह संदीप मध्यान आदि ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।