अंबेडकर नगर। आजादी का अमृतसर महोत्सव जिले में 77 स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, तो वहीं ग्रामीण आंचल में भी युवाओं ने आजादी का अमृत महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिए तिरंगा यात्रा लेकर गांव गांव मोटरसाइकिल से रैली निकालकर भारत माता की जयकारों के साथ गूंजाय मान कर दिया। विधानसभा कटेहरी अंतर्गत अशरफपुरवरवां से समाजसेवी राकेश वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में युवाओं की टीम के साथ तिरंगा यात्रा लेकर शाहपुर परासी, मौरापारा भरथुआ ,खेंवार, जैनपुर ,दानी मिश्र पुरा, फत्तेपुर ,टीकम पारा, बट्टूगढ,मरथुरआ सरैया, सहित गांव में तिरंगा यात्रा निकालते हुए आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया ।
