अयोध्या। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में नगर शिक्षा अधिकारी के संयोजन में 15 अगस्त के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बीइओ मुख्यालय व नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में आयोजित प्रभात फेरी में सैकड़ो विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर नगर शिक्षा अधिकारी ने रवाना किया।
प्रभात फेरी में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आजादी की जो कीमत स्वतंत्रता सेनानियों ने चुकाई है उसका हम सभी को मान रखना होगा। हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहना होगा व सदैव राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से हम किसी भी क्षेत्र में रहे काम करना होगा।
मीडिया प्रभारी दीप सहाय ने बताया कि प्रभात फेरी राजकीय इंटर कॉलेज से रवाना होकर जनाना अस्पताल रोड रिकाबगंज होते हुए पुलिस लाइन तिराहे से पुष्पराज चौराहा होकर पुनः राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओं और नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। उनके द्वारा भारत माता की जय व देश भक्ति से परिपूर्ण गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे जिनको देखकर आसपास की आने जाने वाली जनता भी उनका पूरा मनोयोग से नारे लगाकर जवाब दे रही थी। जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत शहर के विभिन्न लोगों द्वारा किया गया ।
प्रभात फेरी में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय साहबगंज सेकंड, प्राथमिक विद्यालय साहबगंज फर्स्ट, बछड़ा सुल्तानपुर, रायगंज, अपोजिट स्कूल फतेहगंज, कंपोजिट स्कूल पुलिस लाइन, प्राथमिक विद्यालय खुर्दाबाद, कंपोजिट स्कूल अंगुरीबाग, रामनगर जनौरा समेत कई परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। परिषदीय विद्यालयों के अलावा भी मान्यता प्राप्त विद्यालयों, व मदरसों की भारी संख्या रैली में रही जिसमें रैली के आगे भारत माता की वेशभूषा में चल रही छात्रा आकर्षण का केंद्र रही। प्रभात फेरी को सुगम बनाने में वरिष्ठ कार्यालय सहायक शोएब सिद्दीकी, प्रधानाध्यापक प्राणेश रावत,लेखाकार रजनीश पांडेय , अमित श्रीवास्तव, शिवम गुप्ता, जितेंद्र वर्मा का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर शशिधर द्विवेदी, विनोद सिंह, तहसीन बानो, गीता वर्मा ,जुबेर शाहिद,शरद श्रीवास्तव,रविन्द्र श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, गणेश सिंह,रामकृष्ण, अनुचर दुर्गा, शिवकुमार, ममता, रतनलाल समेत आदि शिक्षक व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।