अयोध्या। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में नगर शिक्षा अधिकारी के संयोजन में 15 अगस्त के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बीइओ मुख्यालय व नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में आयोजित प्रभात फेरी में सैकड़ो विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर नगर शिक्षा अधिकारी ने रवाना किया।
